अग्निसुरक्षा जन–जागरूकता अभियान आयोजित – Param Satya – Uttarakhand Varta


बागेश्वर। फायर स्टेशन इंचार्ज गणेश चंद्र के नेतृत्व में फायर टीम बागेश्वर द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत जिम कॉर्बेट स्कूल तहसील रोड बागेश्वर, एवं गायत्री विद्या मंदिर तहसील रोड बागेश्वर में अग्निशमन जन–जागरूकता अभियान के तहत मौजूद समस्त स्टॉफ एवं बच्चों को विभिन्न प्रकार के आगों को विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्विशर के प्रयोग से बुझाने एवं इनके संचालन तथा रख–रखाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गई साथ ही अग्नि–सुरक्षा पंपलेट वितरित किए गए। फायर सर्विस टीम द्वारा कृत्रिम रूप से आग लगाकर अग्निशमन कार्य शैली का डेमो दिया। इसके साथ ही नगर के आम जनता को भी अग्निशमन जन–जागरूकता अभियान के तहत अग्निसुरक्षा पंपलेट वितरित किए गए। इसी क्रम मे हिमालयन पैराडाइज कौसानी कौसानी क्षेत्र एवं थाकला सोलर प्लांट गरुड़ क्षेत्र का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर रिस्क निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इंचार्ज द्वारा संबंधित को मानकों के अनुसार आवश्यक अग्निशमन व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने हेतु मौक पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिया गया। साथ ही अग्निशमन सप्ताह दिवस के अवसर पर अग्नि–सुरक्षा जन – जागरूकता अभियान के तहत संबंधित स्टॉफ को अग्नि– सुरक्षा एवं अग्निशमन के विषय में जानकारी दी गई एवं अग्नि सुरक्षा पंपलेट वितरित किए गए।




Source link








Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *