10 मई से शुरू होगा तृतीय दिव्यांग सेवा महाकुंभ – Param Satya


देहरादून, 22 अप्रैल। प्रथम श्वास फाउंडेशन, दून सिटीजंस कौन्सिल व श्री पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर सेवा दल द्वारा तृतीय दिव्यंग सेवा महाकुंभ का आयोजन 10 मई से किया जा रहा हैं, यह महाकुंभ 12 मई तक दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला देहरादून में किया जा रहा है। य़ह शिविर 10 मई को सुबह 10.00 बजे शुरू होगाl शिविर के लिये अभी तक लगभग 585 पंजीकरण हो चुके हैंl शिविर में क्रत्रिम हाथ व पैर मौके पर लगाए जाएंगे, जो बच्चे सुन नहीं सकते और पांच साल से छोटे हैं उनका कोक्लियर इंप्लांट, मोतियाबिन्द का ऑपरेशन निशुल्क होगा, 60 साल से ऊपर बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों का वितरण, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, कानों की मशीन, इत्यादि का वितरण उपलब्धता रहने तक होगाl 11 मई को दिव्यांगों व आम जनता के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का भी आयोजन है, जिसमें सभी रोगों के विशेषज्ञ सिनर्जी हॉस्पिटल से व अन्य डॉक्टर होंगेl शिविर में विकलांगों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विकलांगता सर्टिफिकेट, यूडीआईडी कार्ड, रेल्वे पास भी बनाए जाएंगेl 3 दिन के शिविर में सभी के लिए खाने की व्यवस्था भी की जाएगी जो लोग बाहर से आ रहे हैं उसके रहने का इंतजाम भी संस्था द्वारा ही कराया जाएगा जानकारी देते हुए प्रथम श्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष अनामिका जिंदल ने बताया कि यह संस्था का पहला दिव्यांग शिविर नहीं है इससे पूर्व भी वे दो शिविर करवा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पैरालंपियन खिलाड़ियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर से लगभग 40 से 50 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। जिससे उनका उत्साहवर्धन होगाl दिव्यांगों को रोजगार देने के लिए बाहर से कंपनियां आ रही हैं, जो उनकी योग्यता अनुसार उनको रोजगार उपलब्ध कराएगीl इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ डीएस मान, अनामिका जिंदल, संजय गर्ग, जोगिंदर पुंडीर, सुनील अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, संजय मित्तल, डॉ मुकुल शर्मा, डॉक्टर शैलेंद्र कौशिक, गणेश बाबू, सुभाष जोशी, भक्ति कपूर, मंजू हरनाल, नवीन सिंघल, उषा नगर, शशि सिंगल, विनीत गुप्ता, मंजू, केएम अग्रवाल, तृप्ति मित्तल, नवीन गुप्ता, कान्हा गर्ग, मोना कॉल, प्रिया गुलाटी, रविंद्र रस्तोगी, रानी भोला, सुमन आदि मौजूद रहे।




Source link








Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *