हिमाचल के सीएम ने की विकासनगर में जनसभा



देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का उत्तराखंड दौरा शुरू हो गया है। चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विकासनगर पहुंचे। सीएम जयराम ठाकुर के साथ पांवटा साहिब विधायक सुखराम और विकासनगर भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान भी मौजूद रहे। यहां पहुंचकर बरोटीवाला में सीएम जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित किया।
हिमाचल और उत्तराखंड को बड़े-छोटे भाई के समान बताते हुए जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड राज्य का निर्माण स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की देन है। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड का स्वर्णिम विकास किया है। इसमें प्रमुख भूमिका पीएम नरेंद्र मोदी की रही है, जिन्होंने देश को विश्वस्तर पर अलग पहचान दिलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *